आत्मनिर्भर भारत बनाना है तो आरक्षण पूर्णता खत्म होना चाहिए - रामजी रामेष्ट दौदेरिया


किसी भी क्षेत्र में आरक्षण देना का मतलब है उस क्षेत्र की बर्बादी और देश की क्षति ! मैं हर क्षेत्र में आरक्षण का विरोध करता हूँ और आरक्षण देने वालो का भी ! कर सको तो आरक्षण पूर्णता बंद करो और योग्य व्यक्ति को उसकी योग्यता के हिसाब से पद दो जिससे देश सही मायने में आत्मनिर्भर बन सके ! एक ओर सरकार आत्मनिर्भरता की बात करती है और दूसरी ओर आरक्षण देती है तो जरा बताइए सरकार में बैठे बुद्धिजीवियों फिर आत्मनिर्भर भारत कैसे बनेगा ? 

मेडिकल क्षेत्र में आरक्षण का मतलब बीमारी को नहीं बीमार को ही मार देना है !
शिक्षा के क्षेत्र में आरक्षण का मतलब बच्चों का भविष्य बर्बाद करना, बच्चों का भविष्य बर्बाद देश अपने आप बर्बाद , क्योंकि इतना तो जानते ही होगे आरक्षण देने वाले की बच्चे देश का भविष्य होते है !
इंजीनियरिंग के क्षेत्र में आरक्षण देना का मतलब घटिया गुणवत्ता ( Quality ) के पुल , सड़क और हादसा से जन की मौत और धन की हानि ! 
किसी भी क्षेत्र में आरक्षण देना का मतलब देश को क्षति पहुँचा ! 
आरक्षण वोटबैक हो गया, हर नेता आरक्षण को हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रहा है, आरक्षण एक ऐसा हथियार है जिसे हर नेता चलाना चाहता है लेकिन बंद कोई नहीं करना चाहता ! आरक्षण रुपी हथियार चलने का मतलब देश का विनाश !

                     रामजी रामेष्ट दौदेरिया 
                          लेखक, कवि 
  रामजी रामेष्ट दौदेरिया  RRD Author 
         

आरक्षण या भक्षण ( कविता ) रामजी दौदेरिया 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कुम्भकरण और विभीषण विश्लेषण - kumbhakarn and vibhishan analysis by Ramji Ramesht dauderiya

राम नाम का गुणगान - रामजी रामेष्ट दौदेरिया

आज कल के नेता - रामजी रामेष्ट दौदेरिया