संदेश

जुलाई, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

आत्मनिर्भर भारत बनाना है तो आरक्षण पूर्णता खत्म होना चाहिए - रामजी रामेष्ट दौदेरिया

चित्र
किसी भी क्षेत्र में आरक्षण देना का मतलब है उस क्षेत्र की बर्बादी और देश की क्षति ! मैं हर क्षेत्र में आरक्षण का विरोध करता हूँ और आरक्षण देने वालो का भी ! कर सको तो आरक्षण पूर्णता बंद करो और योग्य व्यक्ति को उसकी योग्यता के हिसाब से पद दो जिससे देश सही मायने में आत्मनिर्भर बन सके ! एक ओर सरकार आत्मनिर्भरता की बात करती है और दूसरी ओर आरक्षण देती है तो जरा बताइए सरकार में बैठे बुद्धिजीवियों फिर आत्मनिर्भर भारत कैसे बनेगा ?  मेडिकल क्षेत्र में आरक्षण का मतलब बीमारी को नहीं बीमार को ही मार देना है ! शिक्षा के क्षेत्र में आरक्षण का मतलब बच्चों का भविष्य बर्बाद करना, बच्चों का भविष्य बर्बाद देश अपने आप बर्बाद , क्योंकि इतना तो जानते ही होगे आरक्षण देने वाले की बच्चे देश का भविष्य होते है ! इंजीनियरिंग के क्षेत्र में आरक्षण देना का मतलब घटिया गुणवत्ता ( Quality ) के पुल , सड़क और हादसा से जन की मौत और धन की हानि !  किसी भी क्षेत्र में आरक्षण देना का मतलब देश को क्षति पहुँचा !  आरक्षण वोटबैक हो गया, हर नेता आरक्षण को हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रहा है, आरक्षण एक ऐसा हथियार है जिस